***********
कित तै आवैं सैं
ये हिचकी, कुण फरियाद करै सै..
ऊपर आले उसनै
सदा राजी राखिये, जो
दुर रहके बी
हामनै याद करै सै…
***********
तू समझै क्युँ
ना बाँता नै,
क्यू रूस कै
बैठी जान मेरी…!
तिरछी तिरछी ना
देख्या कर,
कदे तू काढ के
लेजा जान मेरी हाथां मैं …!!
***********
बावली मैं तेरी
खातर या दुनियाँ छोड़ सकूँ
.
बैरण न्यू बौली
पहल्या उन्हें ए छोड़ दे जोणसी 3-4 गेल लिए फिरे स
***********
चिलम के धुंये
में हम खोते चले गये.
बाबा होश में थे
मदहोश होते चले
गये जाने क्या
बात है.
***********
यो तो थोडी ,
वक्त की इसी तिसी हो री सै,,,,
ना तै एक इसी भी
थी जो बिना पुच्छे ,
रोटी भी ना खाया
करती ,,,,.
***********
सुपने #आंख्या
तै गये,
अर #नींद रातां
तै गयी,,
वा #_जिंदगी तै
गई,
अर #जिंदगी
हाथां तै गई…!!
***********
जै कोय होक्का
भर कै नु कह सै नै अक,
.
ले
प्रधान..होक्का पी
तो राम की सूं
कती ,
राष्ट्रपति आली
फिलींग आण लाग ज्या
सैं भीतर
त।
***********
जिन लोगों को
विदेश घूमने की इच्छा है..
मेरे फ्रिज में
आकर बैठ जाएँ,
आज कल ये एकदम
स्विट्जरलैण्ड वाली फीलिंग दे रहा है।
Copyright © sandybook.in
All Rights Reserved.